Posts

कुपोषण का अंत करना जरुरी (Needs to end malnutrition)

Image
              हाल ही में लगातार कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में कुपोषण के कारण नन्हे मासूम बच्चो की जान गयी है । यह बड़ी विडम्बना है की जहा हमारा देश विकाशशील है , डिजिटल भी हो रहा है , फिर भी कुछ राज्यो में गरीबी जस की तस बनी हुई है कुछ जगहों पर तो  ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को दो वक़्त की रोटी भी नसीब नही हो रही है , और इसका परिणाम हमे कुपोषण के रूप में देखने को मिल रहा है । कुपोषण के ज्यादातर मामले  नन्हे  बच्चो में देखने को मिले है, समझ नही आता की इन मासूमो की ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? बच्चे के माता पिता जिन्होंने इसे संतुलित आहार और उचित देखभाल नही की? या सरकार जो अब तक लोगो को दो  वक़्त की रोटी उपलब्ध नहीं  करा पायी ? या फिर वो लोग जो सरकार की योजनाओ को जरुरत मंदो तक पहुँचाने में नाकाम रहे? जो भी हो पर अब हालात को सुधारना चाहिए। माता पिता को भी इतना सक्षम तो बनना चाहिए की वो अपने बच्चो को पाल सके उन्हें कुपोषण से बचा सके और अपने बच्चे को  और खुद भी संतुलित आहार या उचित पोषण ले सके । वही सरकार को भी गरीबी हटाने की दिशा में और भी कार्य करने चाहिए , ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करा